डर तो अमित शाह से लगना चाहिए ! मोदी से नहीं ! - श्रवण गर्ग दस दिसंबर के ऐतिहासिक दिन ‘ वोट चोरी ’ या SIR पर हुई बहस का जवाब अगर प्रधानमंत्री मोदी देते तो क्या वे भी उनके भाषण के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हस्तक्षेप पर वैसे ही नाराज़गी जाहिर करते जैसे गृह मंत्री अमित शाह को होते हुए देश - दुनिया ने देखा और तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की ? अमित शाह अगर राहुल गांधी पर , चाहे कुछ क्षणों के लिए ही सही , इतने आक्रामक अंदाज़ में ...