‘ धृतराष्ट्र ’ की मुद्रा में हैं मीडिया के ‘संजय’ इस समय ? - श्रवण गर्ग कोलकाता से निकलने वाले अंग्रेज़ी के चर्चित अख़बार ‘ द टेलिग्राफ ’ के सोमवार (29 मार्च , 20121) के अंक में पहले पन्ने पर एक ख़ास ख़बर प्रकाशित हुई है। ख़बर गुवाहाटी की है और उसका सम्बन्ध 27 मार्च को असम में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से है। असम में मतदान तीन चरणों में होना है। दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम का छह अप्रैल को होने वाला है। टेलिग्राफ के मुताबिक़ , असम के नौ प्रमुख समाचार पत्रों ( सात असमी , एक अंग्रेज़ी और एक हिंदी ) में प्रथम चरण के मतदान के ठीक अगले दिन पहले पन्ने पर सबसे ऊपर एक कोने से दूसरे कोने तक फैली एक ‘ ख़बर ‘ प्रमुखता से छापी गई है। सभी में एक जैसे चौंकाने वाले शीर्षक के साथ छपी कथित ख़बर वस्तुतः विज्ञापन है। ‘ ख़बर ’
Posts
Showing posts from March, 2021