अपनी जासूसी किए जाने से नाराज़ क्यों नहीं हैं नागरिक ? - श्रवण गर्ग इजरायल की एक कम्पनी द्वारा ‘ हथियार ’ के तौर पर विकसित और आतंकवादी तथा आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाने के उद्देश्य से ‘ सिर्फ ’ योग्य पाई गईं सरकारों को ही बेचे जाने वाले अत्याधुनिक और बेहद महंगे उपकरण का चुनिन्दा लोगों की जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने को लेकर देश की विपक्षी पार्टियों के अलावा किसी भी और में कोई आश्चर्य , विरोध या गुस्सा नहीं है। मीडिया के धड़े द्वारा किए ...
Posts
Showing posts from July, 2021