सुब्बाराव गांधीवादी तो थे पर आंदोलनकारी नहीं - श्रवण गर्ग एस एन सुब्बाराव का बानवे वर्ष की आयु में 27 अक्टूबर बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया। सुब्बाराव जी की लम्बी जीवन - यात्रा के बारे में उनके सहयोगियों और प्रशंसकों को तो पर्याप्त ( या आधी - अधूरी ) जानकारी है पर आम नागरिकों को ज़्यादा पता नहीं है। नागरिकों को कई बार व्यक्तियों के चले जाने के बाद ही पूरी जानकारी मिलती है। सुब्बाराव जी के संदर्भ में भी यही हो रहा है। देश ...
Posts
Showing posts from October, 2021