गांधी की हत्या का सिलसिला जारी है ! - श्रवण गर्ग गांधी को अब उनके घर में घुसकर मारा जा रहा है।अभी तक कोशिशें बाहर से ही मारने की चल रहीं थीं पर वे शायद पूरी तरह सफल नहीं हो पाईं। जनता चुप है और बापू के अधिकांश अनुयायियों ने भी रहस्यमय मौन साध रखा है। ठीक वैसे ही जैसे भीड़ भरी सड़क पर किसी बेगुनाह की पिटाई या हत्या होते हुए अथवा किसी सम्भ्रांत परिवार की महिला को गुंडों द्वारा छेड़ता हुआ देख कुछ लोग वीडियो बनाने लगते...
Posts
Showing posts from July, 2022