राहुल ने कहा उनके कोई पास घर नहीं है , अब सड़कों पर ही रहेंगे ! - श्रवण गर्ग कांग्रेस के किसी भी अखिल भारतीय अधिवेशन के किसी एक सत्र में इस तरह का सन्नाटा शायद पहले नहीं व्यापा होगा जैसा 26 फ़रवरी 2023 को रायपुर में पसर गया था। देश भर से जमा हुए कोई पंद्रह हज़ार डेलीगेट्स , इनसे कई गुना ज़्यादा वे जो रायपुर नहीं पहुँच पाए होंगे और इन सबके साथ वे करोड़ों देशवासी जो टीवी के पर्दों पर उत्सुकता के साथ नज़रें और कान लगाए ...
Posts
Showing posts from February, 2023
- Get link
- X
- Other Apps
जनता ने डरना बंद कर दिया है , ज़िम्मेदारी अब राहुल पर है ! - श्रवण गर्ग फ़िल्म ‘ पठान ’ की हज़ार करोड़ी कामयाबी ने पस्त पड़ते अरबों रुपए के कारोबार वाले मुंबई के फ़िल्म उद्योग में उम्मीदें जगा दीं हैं कि ‘ ‘ भक्तों ’ के बॉयकॉट कॉल के आह्वान के बावजूद दर्शक घरों से बाहर निकलकर सिनेमाघरों की ओर रुख़ करने साहस जुटा सकते है और सिलसिला अब थमने वाला भी नहीं है।राहुल गांधी की महत्वाकांक्षी ‘ भारत जोड़ो यात्रा ’ को मिली देशव्यापी कामयाबी ने भी लगातार के छापों औ...