कब तक डर - डर कर जीना चाहता है देश ? - श्रवण गर्ग हमने इस बात पर शायद ही कभी गौर किया हो कि आपसी बातचीत या ‘ गोदी चैनलों ’ की बहसों को देखने - सुनने के दौरान हम दिन के कितने घंटे सिर्फ़ एक ही व्यक्ति यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पिछले दस सालों से खर्च कर रहे हैं ! हमें यह भी याद करके देखना चाहिए कि ऐसा हमने पिछली बार किस प्रधानमंत्री के लिए किया होगा कि साल भर तक सिर्फ़ उसके ही बारे में सोचते और उससे डरते रहे हों !...
Posts
Showing posts from April, 2024