बड़ी चुनौती किसके सामने ? मोदी के या राहुल के ? - श्रवण गर्ग ‘ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ’ पर मोदीजी अगर अन्य आसनों के साथ ‘ शवासन ’ की मुद्रा में भी कुछ समय के लिए गए होंगे तो उनके मन में किस तरह के विचार उठे होंगे ? चुनाव के नतीजों के बाद उनका यह पहला योग दिवस था और उसे उन्होंने श्रीनगर में मनाया था। नियमित रूप से योगाभ्यास करने वाले कुछ लोग इस आसन के पहले चरण में आत्मा को शरीर से मुक्त कर परमात्मा से साक्षात्कार करते हैं और कुछ समय बाद वापस शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। कुछ अन्य अभ्यासी आत...
Posts
Showing posts from June, 2024