हरीश भल्ला दिल्ली में मालवा की ख़ुशबू और धड़कन थे ! - श्रवण गर्ग महानगर दिल्ली की निष्ठुर आत्मा में लगातार हलचल मचाए रखने वाली शानदार इंदौरी टीम से जुड़ी हुई एक और शख़्सियत साथ छोड़ गई ! दो साल होने आए डॉ वेदप्रताप वैदिक अचानक चले गए थे। हाल ही डॉ हरीश भल्ला भी चले गए। राजेंद्र माथुर और प्रभाष जोशी के जाने के दुख पहले से ही साल रहे थे। दिल्ली की गुल्लक में बिना किसी ब्याज के जमा इंदौर के खरे सिक्के जैसे एक - एक करके ...
Posts
Showing posts from January, 2025