मोदी - शाह के भाषणों में ‘ पीके ’ पर हमला सुना क्या ? - श्रवण गर्ग चौदह नवंबर को जिस रहस्य से पर्दा उठने वाला है वह यह नहीं होगा कि बिहार के कश्मकश भरे चुनावों में जीत किसकी होने वाली है ! इस बात से उठेगा कि मोदी , ममता , केजरीवाल , आदि नेताओं को जिताकर सरकारें बनवाने वाले चुनावी कंसलटंट प्रशांत किशोर ( पीके ) अपने दावे के मुताबिक ख़ुद की पार्टी को 150 सीटें नहीं दिला पाते हैं तो फिर किस दल को हराने की उन्होंने ‘ सुपारी ’ ली थी !...
Posts
Showing posts from November, 2025