हमें सिर्फ़ कश्मीर चाहिए , कश्मीरी नहीं ? - श्रवण गर्ग देश के नागरिकों की रुचि इस हक़ीक़त को जानने में होगी कि सत्तारूढ़ दल की नज़रों में कश्मीर और कश्मीरियों की हैसियत क्या है ? क्या वही है जो दुनिया के सामने प्रदर्शित की जाती है या कुछ अलग है ? उस कश्मीर की जिस पर हक़ को लेकर पाकिस्तान अगर ज़ुबान भी खोलता है तो ‘ देशभक्तों ’ का खून खौलने लगता है ! भगवा तलवारें म्यानों से बाहर आने लगतीं हैं ! सवाल यह है कि हुक्मरानों और ...
Posts
Showing posts from August, 2025