‘ राहुल की दशा ’ से बीजेपी को बिहार में कौन बचाएगा ? - श्रवण गर्ग बिहार की सड़कों पर इस समय जो प्रकट हो रहा है वह सिर्फ़ राहुल गांधी के प्रति समर्थन नहीं है ! हज़ारों - लाखों की संख्या में वे जो हाड़-मांस राहुल की जय - जयकार करते दिखाई दे रहे हैं वे हक़ीक़त में दिल्ली की सत्ता के ख़िलाफ़ उस नाराज़गी को ज़ुबान दे रहे हैं जो पिछले ग्यारह सालों से ख़ौफ़ के पहरों में क़ैद थी। सब्र की कोसी का कोई बांध जैसे भर - भराकर टूट पड़ रहा हो ! पहले ...
Posts
Showing posts from August, 2025
- Get link
- X
- Other Apps
हमें सिर्फ़ कश्मीर चाहिए , कश्मीरी नहीं ? - श्रवण गर्ग देश के नागरिकों की रुचि इस हक़ीक़त को जानने में होगी कि सत्तारूढ़ दल की नज़रों में कश्मीर और कश्मीरियों की हैसियत क्या है ? क्या वही है जो दुनिया के सामने प्रदर्शित की जाती है या कुछ अलग है ? उस कश्मीर की जिस पर हक़ को लेकर पाकिस्तान अगर ज़ुबान भी खोलता है तो ‘ देशभक्तों ’ का खून खौलने लगता है ! भगवा तलवारें म्यानों से बाहर आने लगतीं हैं ! सवाल यह है कि हुक्मरानों और ...