अगर आप जानना चाहते हैं :श्रवण गर्ग 

बहुत से मित्र, स्नेही ,पाठक ,चाहने वाले तथा ढेर सारे आलोचक मेरे बारे में जानते रहना चाहते हैं।हमारे कोई चार दशकों से ज़्यादा के मित्र ,यशस्वी सम्पादक (चौथी दुनिया) ,पूर्व सांसद तथा Loud India TV के प्रमुख संतोष भारतीय ने आज फ़ेस बुक (fab)पर live प्रसारण के लिए कोई एक घंटे का साक्षात्कार लिया ।पूरा साक्षात्कार लम्बा है । अगर चाहें तो नीचे दी गई लिंक पर इसे देख-सुन सकते हैं ।इसे यू ट्यूब पर भी सम्पादित करके डाला गया है पर उसका लिंक अलग है ।

Comments

Popular posts from this blog